HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली, शिमला और धर्मशाला को मंगलवार को लग्जरी बस सेवा से जोड़ने के लिए एचआरटीसी ने दो नई वोल्वो सेवा की शुरुआत की है। अधिक जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि एचआरटीसी की सेवाओं में न सिर्फ सुधार हो रहा है बल्कि विस्तार भी हुआ है। एचआरटीसी ने 22 नई हाई टेक वोल्वो की खरीद की है। इनमें से सात वोल्वो बंगलुरु से शिमला पहुंच गई है जबकि चार शिमला के लिए रास्ते में है। इतना ही नहीं बहुत जल्द 11 और वोल्वो आने वाली है।
शिमला-धर्मशाला वोल्वो का टाइम टेबल
शिमला से रवानगी 11:30 सुबह
धर्मशाला पहुंचने का समय 7:30 बजे शाम
धर्मशाला से रवानगी 12:00 दोपहर
शिमला पहुंचने का समय 8:00 बजे शाम
(वाया बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा किराया: 939)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला-मनाली वोल्वो का टाइम टेबल
शिमला से रवानगी 9:00 बजे रात
मनाली पहुंचने का समय 6:00 बजे सुबह
मनाली से रवानगी 9:00 बजे शाम
शिमला पहुंचने का समय 6:00 बजे सुबह
(वाया बिलासपुर, मंडी, कुल्लू किराया: 1,018)
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group