HNN / मंडी
जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ धर दबोचा है। पुलिस को यह सफलता नाके के दौरान मिली। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय पवन कुमार निवासी चलयाडा जिला मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने पुल घराट के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां से आ जा रहे सभी वाहनों की तलाशी की जा रही थी। पुलिस ने जब एचआरटीसी बस को तलाशी के लिए रोका तो इस दौरान एक व्यक्ति से 127.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बता दें कि यह बस हरिद्वार से मंडी की ओर आ रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी बस में सवार एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group