CRIME.jpg

एचआरटीसी बस में छात्रा से छेड़खानी का मामला : दो कर्मचारी गिरफ्तार

HNN/शिमला

शिमला में एक छात्रा के साथ एचआरटीसी बस में छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शिमला से करसोग जाने वाली एचआरटीसी बस में सवार थी, जब दो आरोपितों ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें कीं। आरोपितों में से एक एचआरटीसी का चालक और दूसरा मैकेनिक है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध छेड़खानी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह मामला शिमला में छात्राओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के बीच सामने आया है। पिछले पांच दिनों में तीन छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: