HNN/ ऊना
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई है। एचआरटीसी की यह बस अमृतसर से मनाली जा रही थी कि समूर खुर्द के पास ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एचआरटीसी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस के शीशे भी चकनाचूर हो गए।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में तकरीबन 40 के करीब यात्री सवार थे जो कि बाल-बाल बच गए। वही एचआरटीसी बस को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया जिसे बाद में जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में पकड़ लिया गया। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के ऊना डिपो के अधिकारियों ने यात्रियों को एक अन्य बस में रवाना किया।