HNN/ऊना
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर एचआरटीसी ऊना डिपो के सभी 390 कर्मचारियों ने सोमवार को बैज लगाकर अपनी सेवाएं दीं। यह बैज कर्मचारियों की वर्दी पर 50 साल के सफर को दर्शाता है। आगामी दो अक्तूबर को एचआरटीसी के संचालन के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं।
एचआरटीसी के सभी बस स्टैंड को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन के सभी कर्मचारी बैज लगाए हुए नजर आए। इससे कर्मचारियों में उत्साह और गर्व का भाव देखा गया। एचआरटीसी ऊना के डीडीएम ई. सुरेश धीमान ने बताया कि आगामी दो अक्तूबर को एचआरटीसी के संचालन के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर जिले के सभी बस स्टैंड पर हलवा और मिठाई बांटकर निगम के 50 साल पूरा होने का उत्सव मनाया जाएगा। यह जश्न एचआरटीसी के लिए गर्व का क्षण है, जो अपने 50 साल के सफर में यात्रियों की सेवा करता आया है। एचआरटीसी के कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की वजह से ही निगम आज भी सफलतापूर्वक चल रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group