HNN/ मंडी
जिला मंडी के उपमंडल के ध्वाली में एचआरटीसी के कर्मचारी द्वारा फंदा लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 38 वर्षीय प्रवीण कुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मपुर बस स्टैंड की वर्कशाप में बतौर वाशरमैन तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रवीण ने घर में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
जब उसकी बहन ने उसे फंदे पर झूला हुआ देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ इसमें पत्नी, ससुर और अन्य दो लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उधर खबर की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसके आधार पर पत्नी और ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।