लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक ही दिन में 18 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

Ankita | 14 मई 2024 at 8:10 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आज मंगलवार 14 मई नामांकन का आखिरी दिन

HNN/ नाहन

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने से ठीक एक दिन पहले 18 उम्मीदवारों ने अपने परचे भरे हैं। इनमें कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस की तरफ से शिमला संसदीय क्षेत्र में विनोद सुल्तानपुरी ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इसी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने भी अपना नामांकन भरा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुरेश कश्यप के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर विधायक रीना कश्यप निवासी राजगढ़ ने अपना नामांकन दाखिल किया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पुत्र प्रेम कुमार धूमल निवासी बमसन ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

यहां पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर निवासी बंगाणा ने अनुराग ठाकुर के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। हमीरपुर से देवभूमि पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है। देवभूमि पार्टी की ओर से जगदीप कुमार (38) पुत्र हेत राम निवासी स्वारघाट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से रेखा रानी (41) पत्नी विपन कुमार तहसील देहरा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय कुमार (60) पुत्र गिरधारी लाल निवासी नटेहड़ जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

इसके अलावा संजीव गुलेरिया (64) पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी सुलयाली ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी और केहर सिंह (53) पुत्र अबजा राम निवासी कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से रविंद्र सिंह डोगरा (47) पुत्र मंगत राम डोगरा निवासी तहसील टौणी देवी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट से राकेश कालिया उम्र 55 वर्ष पुत्र मदनलाल निवासी ऊना के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नॉमिनेशन फाइल किया गया है।

बड़ी बात तो यह है कि यहां उनकी पत्नी रेणु कालिया जिनकी उम्र 47 वर्ष है उन्होंने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में नॉमिनेशन किया। वहीं मोहित बग्गा जिसकी उम्र 35 वर्ष है पुत्र महेंद्र पाल बग्गा निवासी गगरेट तथा अशोक उमर 37 वर्ष पुत्र परमजीत सिंह निवासी अंबोआ के द्वारा इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र कुटलेहड़ से 77 वर्षीय चंचल सिंह पुत्र बिशन सिंह गांव चलोला उसके साथ ही मनोहर लाल उम्र 60 वर्ष पुत्र कृष्ण दत्त जो कि समूरकलां के रहने वाले हैं इनके द्वारा भी अपना नॉमिनेशन फाइल किया गया है।

मजेदार बात तो यह है कि विधानसभा क्षेत्र लाहौल स्पीति से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज नेता डॉ. रामलाल मारकंडे जिनकी उम्र 58 वर्ष है पुत्र भाग दास निवासी उदयपुर ने इस बार निर्दलीय मैदान में उतरने का मन बनाया था और उन्होंने भी अपना नॉमिनेशन फाइल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें