एक्टिव केस में गिरावट, संक्रमण दर भी घटी….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में अभी 500 से भी कम एक्टिव केस है। प्रदेश में संक्रमण दर में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। संक्रमण दर अभी 1.28 फीसद दर्ज की गई है।

संक्रमण दर में गिरावट आने का मुख्य कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल कम लिया जाना बताया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रदेश में अभी 50 से कम ही मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं।

प्रदेश में अभी सभी जिलों में 100 से कम एक्टिव केस है। कांगड़ा में 87, सोलन में 82, ऊना में 81 व शिमला में 68 एक्टिव केस रह गए हैं। हालाँकि कोविड-19 (Covid-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है।


Posted

in

,

by

Tags: