HNN/संगड़ाह
एकल विद्यालय की संगड़ाह संच की कबड्डी प्रतियोगिता मे पालर की छात्राएं जीती संगड़ाह। एकल विद्यालय द्वारा अभ्युदय यूथ क्लब के सौजन्य से आयोजित संगड़ाह संच की एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मनीष शर्मा ने किया।
एकल विद्यालय अंचल अभियान प्रमुख संजू राणा, संच प्रमुख पूजा तथा अंचल व्यास उषा व अनुराधा ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में करीब 180 नन्हे खिलाड़ीयों ने भाग लिया। छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में एकल विद्यालय काली मिट्टी विजेता व कशलोग टीम उपविजेता रही, जबकि छात्राओं मे लाना पालर विजेता व कड़ियाना टीम उपविजेता रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऊंची कूद छात्र वर्ग में आदित्य शर्मा व छात्राओं में दीक्षी प्रथम स्थान पर रहे, लंबी कूद छात्र वर्ग में आदित्य छात्रा वर्ग में अंशिका तथा छात्रों की दौड़ में अनुराग आदित्य व छात्रा वर्ग में आयुषी प्रथम स्थान पर रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group