8 दिनों से पीने के पानी को तरसे मोगिनंद के लोग
HNN/ नाहन
एक ओर जहां ऊपर वाला जमकर बरस रहा है तो वहीं जल शक्ति विभाग की नाकामी को लेकर मोगिनंद के लोग पीने के पानी को तरस रहे है। नाहन विधानसभा के अंतर्गत मोगिनंद गांव में पिछले 8 दिनो से लोग पीने के पानी को तरस रहे है। पीने का पानी न आने से क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग हैंडपंप आदि से पानी ढोने को मजबूर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस वाटर पंप स्किम से क्षेत्र को पानी आवंटित किया जाता है, उस स्किम की मोटर खराब हो गई है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जल शक्ति विभाग के पास आपात स्थिति के अतिरिक्त मोटर का कोई इंतजाम नहीं है। स्थानीय लोगों के द्वारा इस समस्या के बाबत जल शक्ति विभाग से शिकायत की है। बावजूद इसके विभाग के द्वारा न तो मोटर ठीक की गई है। न ही पेयजल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
विभाग की इस अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय निवासी अमिता कुमार, राजेंद्र, संगीता देवी, आदि का कहना है कि यदि जल समस्या का हल न हुआ तो उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। उधर, जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर सुखविंदर सोनी ने बताया कि जो मोटर खराब हुई थी उसे ठीक कर दिया गया है। मोटर के चालू होते ही पानी की सप्लाई कर दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group