HNN/ऊना
ऊना में हिंदू संगठनों और संत समाज ने एक निजी विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक संत की संदिग्ध गुमशुदगी के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय संत परिषद के पदाधिकारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन एमसी पार्क ऊना में हुआ।
हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा और चेतावनी दी कि यदि इन मामलों में ढिलमुल रवैया अपनाया गया, तो संत समाज सड़क पर उतर प्रदर्शन करेगा। यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे देवभूमि राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यदि सरकार हिंदू हितों को सुरक्षित करने में असमर्थ है, तो हिंदुओं को अपने हितों की रक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। हिंदू समाज खुद इन मामलों की जांच और इंसाफ करेगा। इस प्रदर्शन में ज्ञान सिंह, मंजीत सिंह, रवि, बी सुमन, सुरेंद्र, रमेश सहित अन्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group