HNN/ऊना
ऊना जिले के पतेहड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 3 अंब-नादौन मार्ग पर सोमवार रात के लगभग तीन बजे हुआ। एचआरटीसी की रूट के बस चालक ने सड़क पर व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की मौत की पुष्टि की और शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पास से कोई शिनाख्त संबंधी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के लिए सभी संभावित तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।