HNN/ऊना
उना जिले के अम्ब थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि आरोपी उस पर गलत नजर रखता है और उसकी इज्जत उछालता रहता है। महिला ने बताया कि गत 29 अगस्त को जब वह आरोपी के घर गई तो उसने रास्ते में मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की।
महिला ने आगे बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मामले में पुलिस ने महिला की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी महिला या पुरुष अपने साथ होने वाली किसी भी तरह की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की शिकायत करना चाहता है तो वह बिना हिचकिचाहट पुलिस से संपर्क करे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group