लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चूरा पोस्त की बड़ी खेप बरामद

Published ByNEHA Date Oct 30, 2024

HNN/ऊना

ऊना जिले के मैहतपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस टीम ने ट्रक की जांच की और काले रंग के 50 लिफाफों में चूरा-पोस्त पाया, जिसका कुल वजन 25 किलो 240 ग्राम है। यह ऑपरेशन इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह की अगुवाई में हुआ।

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई ऊना पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे अवैध दवाओं के कारोबार पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841