HNN/ऊना
दिवाली के अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 विशेष बसें चलाने की योजना बनाई है। इनमें 10 बसें बद्दी, 10 बसें चंडीगढ़ और 10 बसें होशियारपुर के लिए भेजी जाएंगी। बसों का संचालन सवारियों की संख्या के हिसाब से होगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।
निगम के अधिकारियों ने चालकों-परिचालकों को बसों की फिटनेस की पूरी तरह से जांच-परख करने के निर्देश दिए हैं, ताकि रास्ते में कोई दिक्कत न आए और यात्री समय रहते अपने घरों तक पहुंच सकें। दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक इन बसों का संचालन होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एचआरटीसी प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और 30 अक्तूबर को सुबह चार बजे से इन बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा। निगम की तरफ से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group