HNN/ऊना
दिवाली के अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 विशेष बसें चलाने की योजना बनाई है। इनमें 10 बसें बद्दी, 10 बसें चंडीगढ़ और 10 बसें होशियारपुर के लिए भेजी जाएंगी। बसों का संचालन सवारियों की संख्या के हिसाब से होगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।
निगम के अधिकारियों ने चालकों-परिचालकों को बसों की फिटनेस की पूरी तरह से जांच-परख करने के निर्देश दिए हैं, ताकि रास्ते में कोई दिक्कत न आए और यात्री समय रहते अपने घरों तक पहुंच सकें। दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक इन बसों का संचालन होगा।
एचआरटीसी प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और 30 अक्तूबर को सुबह चार बजे से इन बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा। निगम की तरफ से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।