HNN/ऊना
ऊना के मोहल्ला राजनगर में सोमवार को एक व्यक्ति पर दराट से हमला किया गया। हमलावर तीन युवक मौके से फरार हो गए। घायल रॉकी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
रॉकी ने हमला करने वाले कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। थाना प्रभारी इंसपेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि घायल रॉकी पर पहले से ही नशा बेचने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खूनी संघर्ष क्यों हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस मामले में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group