HNN/ऊना
ऊना की एक महिला अनीता देवी के साथ जमीन खरीद के नाम पर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपी पूनम रानी और उसके पति अमनदीप राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने जमीन बेचने के लिए 90 लाख रुपये की कीमत तय की थी, जिसमें से 70 लाख रुपये की बयाना राशि वह पहले ही चुकता कर चुकी थी। इसके बाद जमीन पर पड़ी मशीनरी को 20 लाख रुपये में बेचने के बाद वह पूरी राशि आरोपियों को दे दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि, आरोपियों ने जमीन को किसी और को बेच दिया और उस पर लोन भी लिया गया था। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group