लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में अंडर-19 लड़कों की एथलीट और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

Published ByNEHA Date Oct 27, 2024

HNN/ऊना

जिले के कन्या स्कूल ऊना में 3 से 5 नवंबर तक जिला स्तरीय एथलेटिक्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के स्कूल हिस्सा लेंगे और करीब 110 अध्यापक विभिन्न तरह की जिम्मेदारियां निभाएंगे।

कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में इस प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलेभर से आने वाले खिलाड़ियों व कलाकार विद्यार्थियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग राजेंद्र कौशल ने बताया कि सभी स्कूल अध्यापकों के सहयोग से कन्या स्कूल में होने वाली प्रतियोगिता का सुनियोजित तरीके से आयोजन होगा। व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।