लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना जिले में लगेगा 20 करोड़ रुपये की लागत से आलू प्रोसेसिंग प्लांट , किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 अप्रैल 2025 at 5:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना

हिमाचल दिवस समारोह में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने की घोषणा

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने हिमाचल दिवस के अवसर पर ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस दौरान ऊना में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से आलू प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा के अनुरूप इस प्लांट की स्थापना से ऊना जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के किसानों को भी लाभ होगा।

प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, गेहूं व मक्की की बढ़ेगी एमएसपी

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने प्राकृतिक रूप से तैयार गेहूं की खरीद 60 रुपये प्रति किलो तथा मक्की की खरीद 40 रुपये प्रति किलो की दर से करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह दरें देश में सबसे अधिक हैं। इससे किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और युवाओं में प्राकृतिक खेती के प्रति रुचि बढ़ेगी।

दूध पर भी प्रदेश सरकार दे रही है न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जहां दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। गाय के दूध का दाम 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का दाम 61 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है।

गोबर खाद की खरीद से पशुपालकों को भी मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गोबर खाद की खरीद की योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों से गोबर खाद की खरीद कर उसकी पैकेजिंग व वितरण का कार्य एक निजी कंपनी को सौंपा गया है।

हिमाचल से केंद्र सरकार कर रही है भेदभाव

प्रो. चंद्र कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में आपदा के समय केंद्र सरकार ने सहायता देने में भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

कर्मवीरों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। सनराइज़ एजुकेशन सोसाइटी ऊना को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा, चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन बबलू, एससी आयोग अध्यक्ष कुलदीप धीमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रणजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]