उप निर्वाचन के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की रेडेंमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण

HNN / सोलन

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन कृतिका कुलहरी की उपस्थित में 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वीवीपैट मशीनों की रेडेंमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूरी प्रक्रिया विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण की गई। कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेंडेमाइजेशन की पूर्ण प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के साॅफ्टवेयर द्वारा पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्ण प्रक्रिया में सभी निर्देशों का पालन करते हुए और पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण किया गया।
निर्वाचन विभाग सोलन के पास उपलब्ध 303 बैलेट यूनिट, 300 कन्ट्रोल यूनिट तथा 295 वीवीपैट मशीनों की रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया की गई। इनमें से 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए 216 बैलेट यूनिट, 216 कन्ट्रोल यूनिट व 231 वीवीपैट मशीनें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार अर्की को सौंपी गई।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: