लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने कुटलैहड़ में जांची मतदान केंद्रों की व्यवस्था

PARUL | 10 मई 2024 at 11:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने वहां मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपने दौरे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां और कुरियाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूसल और कुरियाला में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाई गई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मतदान केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए छायादार स्थान, स्वच्छ पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर व शौचालय समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा मतदान मतदान केंद्रों पर एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर्स भी लोगों की सहायता के लिए तैनात रहेंगे।

बता दें ऊना जिला में चुनावों के दृष्टिगत कुल 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 मतदान केंद्र हैं। जिले में हर विस क्षेत्र में 10-10 मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इस तरह जिला में कुल 50 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनका जिम्मा महिला कर्मी संभालेगी।

जिला में कुल 4,31,256 मतदाता हैं जिनमें 2,18,224 पुरूष मतदाता, 2,13,028 महिला मतदाता और 4 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें कुटलैहड़ में कुल 86,870 मतदाता हैं जिनमें 43,715 पुरूष मतदाता, 43,154 महिला मतदाता और 1 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं।

इससे पहले उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें