लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने किया बागवानी विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

PRIYANKA THAKUR | 26 मार्च 2022 at 1:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / धर्मशाला

सरस मेले के दौरान उद्यान विभाग द्वारा बागवानी के अंतर्गत प्रर्दशनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ उपायुक्त डा. निपुण जिन्दल ने किया। उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है, क्योंकि प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है, जिसका मुख्य व्यवसाय कृषि व बागवानी है। बागवानी, कृषि का विशेष क्षेत्र है जो न केवल हमें पौष्टिक खाद्य उत्पाद प्रदान करता है बल्कि किसानों की आय को अनाज वाली फसलों की अपेक्षा कई गुणा बढ़ा सकता है।

इस क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं व परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे स्वरोजगार के अवसर बढे़ हैं। इससे पहले उप निदेशक, डॉ. कमलशील नेगी ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा प्रदर्शनी बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत करवाया कि जिले में पिछले 4 वर्षों से विभाग द्वारा सोलह ऐसी योजनाएं कार्यान्वित की हैं, जिसके अंतर्गत लगभग 24 करोड़ की सहायता राशि प्रदान कर 33 हजार किसानों/बागवानों को लाभान्वित किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनमें मुख्यतः एकीकृत बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,बागवानी यंत्रीकरण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, हिमाचल पुष्प क्रांति योजना, हिमाचल खुम्ब विकास योजना, मुख्य मंत्री मधु विकास योजना, मुख्यमंत्री कीवी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हरित गृह नवीनीकरण योजना, एंटी हेल नेट, एचपीशिवा व एचपी-एचडीपी इत्यादि योजनायें शामिल है।

प्रर्दशनी में विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया जिसमें मुख्यतः एचपीशिवा परियोजना का मॉडल काफी सराहा गया। प्रदर्शनी में फूलों में कारनेशन, जिपसोफिला, आर्किड, जरबेरा व बान्साई लोगो में आकर्षण के केन्द्र थे। प्रदर्शनी देखने में लोगो ने काफी रूची दिखाई व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]