लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने एनएच 707 को चौड़ा करने के दौरान हुए नुकसान को शीध्र ठीक करने के दिए निर्देश

Published ByPARUL Date Nov 20, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

Himachalnow/नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707,पांवटा से गुम्मा तक सड़क को चौड़ा करने के दौरान होने वाले नुक्सान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को सडक चौडा करने के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को होने वाले नुक्सान को शीध्र अतिशिध्र ठीक करने के निर्देश दिए है।


उपायुक्त ने संबधित विभागीय अधिकारीयों को मोर्थ द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमिता के विरूद्ध नियमानुसार कारवाही करने के निर्देश दिए।


उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपमंडलाधिकारी, राजस्व, जिला विकास अधिकारी, खनन व जल शक्ति विभाग के अधिकारीयों को संयुक्त निरिक्षण करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि सड़क चौडीकरण के दौरान होने वाली कटिंग भी नियमानुसार ही की जाए तथा अन्डर कटिंग को शीध्र दुरूस्त किया जाए।उन्होंने मोर्थ के अधिकारीयों को शेष बचे कार्यों की कडी निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग शिलाई अतुल परमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति पांवटा जितेंद्र ठाकुर, शिकायत कर्ता व समाजसेवी नाथु राम उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841