ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आईएमडीआई फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से युवा हुए सशक्त, नौकरी व व्यवसाय में मिलेगा फायदा
ऊना में आयोजित हुआ प्रमाण पत्र वितरण समारोह
आईएमडीआई फाउंडेशन ऊना द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और 88 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मिली ट्रेनिंग
आईएमडीआई फाउंडेशन के तहत प्रशिक्षार्थियों ने कई महत्वपूर्ण निःशुल्क व्यावसायिक कोर्स सफलतापूर्वक पूरे किए। इनमें बिजनेस एनालिटिक्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, आईटी स्किल्स सहित कई स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग शामिल रहीं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सराहना
उपायुक्त जतिन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि आईएमडीआई फाउंडेशन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आगे बढ़ने का मार्ग दिखाने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण पत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि इन युवाओं के आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है।
प्रशिक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव
इस अवसर पर कई प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और बताया कि किस प्रकार आईएमडीआई फाउंडेशन द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
अन्य गणमान्य लोग रहे उपस्थित
समारोह में स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रशिक्षकों, कर्मचारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही।
4o
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group