लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपभोक्ता जमा करवाएं बिजली के बिल, नहीं तो कटेंगे कनेक्शन

SAPNA THAKUR | 11 मार्च 2022 at 2:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने फरवरी, 2022 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता आर. विदुर ने दी। उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 1924 है।

उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 60,36,780 रुपये है। इनमें 1381 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 39,29,258 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 492 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 18,24,975 रुपये है। अन्य 51 उपभोक्ताओं की कुल राशि 282547 रुपये हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल तुरन्त जमा करवाएं अन्यथा उनके विद्युत कनेक्शन बिना किसी सूचना के काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को बिजली बिल को लेकर संशय है तो कार्यालय में आकर या कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-223611 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गुगल पे, अमेजाॅन, भीम ऐप, फोन-पे के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]