उपचुनाव पर अपनी कड़ी नजर रखें कांग्रेस, भाजपा के किसी भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन….

BySAPNA THAKUR

Oct 16, 2021

HNN/ शिमला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव नियंत्रण कक्ष की बैठक प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चारो उप चुनाव के लिये नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया। हिमराल ने इस दौरान सभी पर्यवेक्षकों से पार्टी के चुनाव कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मंडी सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई व फतेहपुर के उप चुनावों पर अपनी कड़ी नज़र रखते हुए भाजपा के किसी भी आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को कांग्रेस के विधि विभाग को भेजें।

उन्होंने फील्ड में तैनात सभी पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों बूथ प्रभारियों से सम्पर्क में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यह उप चुनाव कांग्रेस के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। बैठक में यशपाल तनाइक, शुशान्त कापरेते, बलदेव ठाकुर, विकास कुमार, रिपना कलसाइक, उषा राठोर मेहता, संजय ठाकुर, अनुराग शर्मा, पूर्ण चंद, दलीप चौहान, दीक्षा सिंघा आदि उपस्थित रहे।

The short URL is: