लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का जिला सिरमौर का प्रवास कार्यक्रम

Published ByAnkita Date Jun 27, 2023

HNN/ नाहन

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 29 जून को दोपहर 12 बजे कफोटा मे तथा सांय 3 बजे शिलाई में जन समस्याएं सुनेगे। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 30 जून को प्रातः 11 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटी बौंच में उठाऊ पेयजल योजना कोेटी बौंच तथा पंचायत घर की आधारशिला रखने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी बौंच के भवन का भूमि पूजन करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेगे।

इसके उपरांत उद्योग मंत्री दोपहर बाद 2.30 बजे रोहनाट में भी जन समस्याएं सुनेगे। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 01 जुलाई को प्रातः 11 बजे मिल्ला में सम्पर्क मार्ग मांगनल-चांदपुर चुंकोली-चैमू की आधारशिला रखेगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे टटीयाना में शांत समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस अवसर उद्योग मंत्री के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841