लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में जनसमस्याएं सुनीं

PARUL | 21 नवंबर 2024 at 7:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिलाई

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान वीरवार को शिलाई पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रवासी मंत्री से मिले और अपने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई व पेयजल से संबंधित मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी अवगत कराया. इसके अलावा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष क्षेत्र संबंधी मांगें भी रखीं।


उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया, जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा और विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


उद्योग मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के निर्माण कार्य के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के नुकसान को शीघ्र अतिशीघ्र ठीक करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने संबधित विभागीय अधिकारीयों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमिता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बची कटिंग भी नियमानुसार की जाए और अंडर कटिंग को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष बचे कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए. ताकि भविष्य में क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


उद्योग मंत्री ने क्षेत्रवासियों से कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का सामूहिक विकास उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, जिसके मद्देनजर आज इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में बहुत सी विकासात्मक योजनाएं क्रियांवित हैं, जिनके पूर्ण होते ही क्षेत्रवासी इनका लाभ उठा सकेंगे।उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]