DRINK.jpg

उत्तराखंड के युवक से पुलिस ने बरामद की देसी शराब, मामला दर्ज

HNN / बद्दी

जिला पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान एक युवक के हवाले से अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब निरीक्षक दया राम के साथ पुलिस टीम चैकिंग पर थी, तो पुलिस ने अंकुश पुत्र विजय कुमार निवासी तिलक रोड़ देहरादून उत्तराखंड को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने तलाशी के दौरान अंकुश के हवाले से 15 बोतलें देसी शराब की बरामद की। जब पुलिस ने उसे शराब का परमिट दिखाने को कहा तो युवक चुप हो गया ।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Copy Short URL


WA

Tags: