Notice to so many teachers for not evaluating answer books, sought answers within a week

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन न करने पर इतने शिक्षकों को नोटिस, एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

HNN / धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन न करने वाले अध्यापकों के खिलाफ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कार्यवाही की है। बोर्ड ने 152 अध्यापकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इस नोटिस के तहत बोर्ड ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

यदि एक सप्ताह के भीतर भी बोर्ड को संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इन अध्यापकों पर उचित कार्यवाही की जा सकती है। दरअसल, मूल्यांकन केंद्रों में 17 नवंबर से पेपर चेकिंग का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए निर्धारित केंद्रों पर नहीं पहुंचे।

जिसके चलते जहां मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ, वहीं अन्य शिक्षकों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ा। हालांकि बोर्ड प्रबंधन पहले 300 से अधिक अध्यापकों को नोटिस जारी करने की बात कर रहा था, लेकिन बोर्ड ने संबंधित फाइल का रिव्यू कर 152 अध्यापकों को नोटिस जारी किए हैं और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: