लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

उठाऊ पेयजल योजना चोखणाधार का मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने किया उद्घाटन, 9 हजार लोग होंगे लाभान्वित

PRIYANKA THAKUR | 11 अक्तूबर 2022 at 11:40 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / बिलासपुर

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने छंदोह में 10 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना चोखणाधार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना से क्षेत्र की 7 पंचायतों जिसमें दधोल, डंगार,पढयालग, कसारू, गाहर, लेहरीसड़ेल व सेऊ पंचायतों के लगभग 9 हजार जनसंख्या को इस योजना से पेयजल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 20 करोड़ रूपये की पेयजल योजना से पलासला, पपलाह, कपाहड़ा, करलोटी, छत, संडयार व कोटलू- बाहमण के हजारों लोगों की पानी की समस्या दूर करने के लिए पेयजल योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में अन्य बड़ी पेयजल योजनाओं में 7 करोड़ 64 लाख 90 हजार की लागत से पनौल-अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना छत, 5 करोड़ 02 लाख 26 हजार हिम्मर पेयजल योजना, 4 करोड़ 56 लाख 09 हजार की लागत से कोट-देहरा-हटवाड़ पेयजल योजना बनाई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अतिरिक्त 45 ओवरहेड वाटर स्टोरेज टैंकों का निर्माण भी किया गया है जिसमें ओवरहेड टैंक चंजयाणा, कल्लर, मेन टैंक डून, बरोट, जाझरू-कोटलू, वाह, गाहर, खसवीं, देहलवीं, बरोटा, सनौर- फटोह, सोई, दाड़ी, दाबला, गलासी, बडडू, बरोटा व रच्छेड़ा लन्जता, डुमैहर, लैहड़ीसरेल, लढयानी अप्पर, भदसीं, लोअर भपराल, चकराना, लेठवीं, चलालडू, ठंडोडा, ब्रहम्ली, कोटलू, कोट- ताल, मरकोटा, मिडल देहरा, दायरा, करगूही, देहरा-टांडा, अप्पर देहरा, गालियां, गालियां स्कूल, करलोटी, मुछवाण, मोहड़ा, मलेहड़ी, छजोली व करोटआदि शामिल हैं, जिससे घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग को पेयजल संकट से निजाद मिलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]