लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ईडी ने अवैध खनन मामले में की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

Published ByPARUL Date Nov 19, 2024

Himachalnow/शिमला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी और यूपी के सहारनपुर में यमुना नदी से संबंधित अवैध खनन मामले में व्यक्तियों ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार को विशेष न्यायालय गाजियाबाद के समक्ष पेश किया गया है।

ईडी को मामले में औपचारिक शिकायतें और खुफिया सूचनाएं प्राप्त हुई थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि ज्ञान चंद सहित कई खनन माफियाओं की ओर से ब्यास नदी के तट पर अवैध रेत और खनिज खनन कार्य किया जा रहा है और इन अवैध खनन कार्यों से सैकड़ों करोड़ रुपये की आपराधिक आय (पीओसी) अर्जित की गई है।

इस मामले में ईडी ने ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और ईडी की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841