इस पंचायत में बीपीएल सूची से हटाए गए 12 परिवारों के नाम

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

उपमंडल एवं विकास खण्ड बंगाणा की ग्राम पंचायत डीहर में पिछले कई सालों तक बीपीएल का लाभ ले चुके परिवारों के नाम गरीबी रेखा से नीचे( बीपीएल )जीवन -यापन कर रहे परिवारों की सूची से काटे गए हैं ।कई ग्रामीण परिवारों के बच्चे जो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं ,चौ पहिया वाहन ,पक्के मकानों में रह रहे, एवं जिन्होंने अपनी भूमि बंजर छोड़ रखी है और यहां तक कि बीपीएल में कई सालों तक लाभ ले चुके हैं।

ऐसे में 12 परिवारों का नाम शनिवार को हुई ग्राम सभा में बीपीएल सूची से काट दिया है। ग्राम सभा की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत डीहर प्रधान कृष्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।ग्राम सभा में अपात्र लोगों को हटाकर बीपीएल में पात्र परिवारों का चयन किया गया।

पंचायत प्रधान डीहर कृष्णा देवी का कहना है कि ग्राम सभा में बीपीएल सूची में लाभ ले चुके 12 लोगों के नाम काटे गए हैं। इनकी जगह नए लोगों को डाला गया है।


Copy Short URL


WA

Tags: