इस दिन लगने जा रहा है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण

BySAPNA THAKUR

Nov 15, 2021

HNN/ शिमला

अब जल्द ही इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि 19 नवंबर को लगने वाला यह ग्रहण इस वर्ष का अंतिम और सबसे लंबा चंद्रग्रहण माना जा रहा है। आंशिक चंद्रग्रहण की शुरुआत 19 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से होगी और यह चार बजकर 17 मिनट तक दिखाई देगा। इस आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि तीन घंटे 28 मिनट और 24 सेकेंड होगी।

जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लग रहा है। ये चंद्रग्रहण यूरोप, अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में साफ दिखाई देगा। लेकिन भारत में यह ग्रहण शाम के समय अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा।

The short URL is: