HNN / मंडी
शिक्षा एवं भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मंडी में हिमाचल प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय पहली अप्रैल,2022 से काम करना आरम्भ कर देगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास को प्रमाणिक तथ्यों और सही परिप्रेक्ष्य में पुनः स्थापित करने में ठाकुर राम सिंह का योगदान अविस्मरणीय है।
उन्होंने आशा जताई कि कार्यक्रम में प्रस्तुत शोध पत्र वैज्ञानिक और तार्किक अनुसंधान के मानकों पर खरा उतरते हुए सभी को मंडी के अप्रकाशित इतिहास से वाकिफ़ कराएंगे। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति और लोक गाथाओं के शोध व संकलन से इनमें व्यक्त मंडी जनपद के इतिहास की जानकारी मिलेगी जो सभी के लिए लाभप्रद होगी। उन्होंने इस समाज हितैषी पहल के लिए भाषा अकादमी और नेरी शोध संस्थान के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इतिहास शोध संस्थान नेरी ठाकुर राम सिंह की तपस्या का परिणाम है। देश-समाज को समर्पित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने युवाओं से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए रास्ते पर चल कर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया।