लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इवान सिक्योरिटी फंक्शन में भरें जाएंगे 100 पद

Published ByPARUL Date Nov 6, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

Himachalnowऊना/वीरेंद्र बन्याल

मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड शिमला द्वारा 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। इनमें सुरक्षा गार्ड के 80 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद शामिल हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना  अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 नवम्बर को प्रातः 10.30 उप रोजगार कार्यालय बंगाणा, 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय अम्ब, 13 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय हरोली और 14 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किए जाएंगे।


अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थी को 12 से 25 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94182-17918, 82218-62918 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Join Whatsapp Group +91 6230473841