HNN / चंबा
जिला चंबा के तीसा में एक व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात को जब डा. विनोद डयूटी पर थे, उस दौरान चार लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जब वह टीम के साथ घायलों का इलाज कर रहे थे उसी दौरान तीसा का एक व्यक्ति वहां आया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा।
इतना ही नही उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उनके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। उसके बाद वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी अस्पताल में आकर ड्यूटी पर तैनात कई चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है। उधर पुलिस उप अधीक्षक चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया चिकित्सक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group