HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्मचंद भारती ने जानकारी देते हुये बताया कि 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में विद्युत उपकरणों की जांच का कार्य किया जाना है। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इन फीडरों के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र सिद्धबाड़ी, बाग्नी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झियोल, रक्कड़बल्ला, रक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाणा, लहेसर, बनोरडू, तंगरोटी तथा रमेढ़ इत्यादि गावों में 09 नवम्बर, 2021 कोे प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.00 बजेे तक विद्युत उपकरणों की जांच हेतू बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Join Whatsapp Group +91 6230473841