INNERWHEEL.jpg

इनरव्हील क्लब नाहन ने वितरित किये राशन किट, पर्सनल हाइजीन के बारे में भी किया जागरूक

HNN/ नाहन

इनरव्हील क्लब नाहन समाज सेवा व अपने बेहतरीन कार्यों के लिए हमेशा ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, इसी कड़ी में जुड़े रहने के लिए इनरव्हील क्लब नाहन ने लेप्रोसी वार्ड के छः परिवारों को राशन किट वितरित किये। जिसमें दाल, चावल, आटा, चीनी तथा अन्य सभी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।

इसके साथ ही क्लब ने इन परिवारों की आठ बच्चियों को कपड़े, फल, चॉक्लेट आदि भी वितरित किये। इसके अलावा क्लब के मेंबरों ने उन्हें पर्सनल हाइजीन के बारे में भी जागरूक किया तथा इसके महत्व से अवगत कराया। क्लब की प्रधान राखी अग्रवाल ने बताया कि क्लब के द्वारा समय-समय पर गरीब परिवारों की जरूरतें पूरी करने का प्रयास किया जाता है तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखा जायेगा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं तथा किशोरियों को अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए तथा औरों को भी इस बारे में जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान राखी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, पूर्व प्रधान रचना गौतम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: