समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष पहचान बनी आशा भारद्वाज
HNN/ नाहन
बेहतर और सशक्त समाज के निर्माण में इनरव्हील क्लब नाहन क्लासिक इन दिनों पूरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। आशा भारद्वाज के नेतृत्व में क्लब के सदस्य अपने पारिवारिक दायित्वों के अलावा सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं। क्लब के द्वारा जहां आजादी के दिन आस्था स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वहीं क्लब के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकारी स्कूलों के निर्धन बच्चे बारिश में स्कूल भीगते हुए ना आए इसलिए मॉडल स्कूल के नन्हे बच्चों को क्लब के द्वारा छतरियां भी बांटी गई। छतरियां पाकार स्कूल के बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं क्लब की अध्यक्ष आशा भारद्वाज ने बताया कि 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीचर्स डे के उपलक्ष पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
आशा भारद्वाज ने बताया कि इनरव्हील क्लब क्लासिक समाज के सभी वर्गों के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर कार्य करता है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण, पौधारोपण और इसके साथ-साथ बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य भी क्लब के द्वारा किया जाता है।
आशा भारद्वाज ने बताया कि क्लब के द्वारा हाल ही में मेडिकल कॉलेज के मेटरनिटी वार्ड में छोटे बच्चों को खिलौने और जरूरतमंद, निर्धन मरीज को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई थी। इस मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष रचना ठाकुर, सचिव सीमा वर्मा, कोषाध्यक्ष रूबी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group