HNN / हमीरपुर
बाढ़, ओलावृष्टि, सूखे आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला के किसान आगामी रबी सीजन के गेहूं की फसल का बीमा 15 दिसंबर तक करवा सकेंगे। अधिक जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि हमीरपुर में रबी सीजन 2022-23 के दौरान गेहूं की फसल के बीमे के लिए एआईसी अधिसूचित की गई है तथा बीमित राशि 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है।
प्रीमियम दर बीमित राशि का 15.15 फीसदी है। इसमें से किसानों द्वारा देय प्रीमियम केवल 1.5 फीसदी है। शेष प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा अनुदानी के रूप में किया जाएगा। बीमे के लिए किसान को केवल 18 रुपये प्रति कनाल प्रीमियम देना पड़ेगा। डॉ. डोगरा ने कहा कि गेहूं की फसल उगाने वाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
ऋणी किसानों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान स्वत: ही कर देंगे। यदि कोई ऋणी किसान इस बीमा योजना का लाभ नहीं उठाना चाहता है तो वह इस संबंध में अपना घोषणा पत्र संबंधित बैंक शाखा या वित्तीय संस्थान में जमा करवा सकते हैं।