इतने अक्टूबर को जिला में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 6, 2021

HNN / काँगड़ा

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान नूरपुर उपमंडल से नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए 12 अक्तूबर को स्थानीय आईटीआई में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन एवम चुनाव संचालन के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि ट्रेनिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए तहसीलदार सुरभि नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जबकि कोविड-19 प्रोटोकॉल के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना पर निगरानी का जिम्मा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों पर निगरानी रखने के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श चुनाव आचार सहिंता की पूरी अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष पग उठाये गए हैं।

The short URL is: