HNN/ ऊना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र जुलाई 2024 में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
इग्नू अध्ययन केंद्र 1109 राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के सहायक समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि अब विद्यार्थी इग्नू के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश और पुनः प्रवेश पंजीकरण 15 जुलाई तक करवा सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रतिवर्ष नियमित पढ़ाई न कर पाने वाले विद्यार्थी विभिन्न सर्टिफिकेट, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा पूरी कर गुणात्मक शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर स्वयं को पंजीकृत कर प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना इग्नू अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group