लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से करें आवेदन…

PARUL | 10 मई 2024 at 10:12 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारतीय वायु सेना ने ग्रुप वाई के तहत एयरमैन पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती एयरमैन के पदों पर निकाली है। इसी के साथ मेडिकल असिस्टेंट की भी भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार का 12वीं/ इंटरमीडिएट या फिर समक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना जरूरी है।

उम्मीदवार के इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर होने जरूरी हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का डिप्लोमा/बीएससी फार्मेसी पास होना जरूरी है। बता दें इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले और 2 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से 5 जून 2024 तक चलेगी। जबकि रैली भर्ती का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक किया जाएगा।

मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष है आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक साइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोर्सस 22 मई को सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जबकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 5 जून 2024 रात 11 बजे तक कर सकेंगे। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को रैली भर्ती में शामिल होना पड़ेगा। भर्ती अभियान के तहत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ व लद्दाख के सभी जिले कवर किए जाएंगे।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-II और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये+जीएसटी का भुगतान करना होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें