देश भर से दस दिनों में पँहुचे 169150में श्रद्धालु
HNN/नाहन
नाहन : उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के तहत दशमी तक देश के विभिन्न डेढ़ सौ लाख श्रद्धालु माँ बाला सुंदरी के मन्दिर शीश नवा चुके है। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं ने मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 11870830 रुपए की नगदी माता बाला सुंदरी मंदिर में भेट स्वरूप अर्पित की गई है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा 87 ग्राम सोना व 14 किलो चांदी व अन्य सामान भी मा के मंदिर में अर्पित किया जा चुका है।उपायुक्त एवं मंदिर न्यास के आयुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि 3 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस नवरात्रि मेले में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी की गई है।

देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमोर रमन कुमार मीणा ने बताया के मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा करीब 300 के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group