HNN/ मंडी
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत मंदिर के पुजारी के घर से चोरी हुए लाखों के आभूषणों को आरोपी द्वारा 16 हजार रुपए में बेचे जाने का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा चोरी करके इन गहनों को स्वर्णकार के पास बेचा गया था जिसे बरामद कर लिया गया है। वही चोरी किए गए गहनों को खरीदने पर स्वर्णकार पर भी पुलिस की गाज गिरी है। पुलिस ने स्वर्णकार को थाना तलब किया है।
बता दें कि महामाया मंदिर के पुजारी प्रेम प्रकाश के घर से आरोपी ने दो लाख रुपए की कीमत वाले कीमती आभूषण चुरा लिए थे। जिसके बाद पुजारी ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया और चोरीशुदा गहनों को बरामद कर लिया गया।
वहीं मामले में अब पुलिस द्वारा भोजपुर बाजार के स्वर्णकार को चोरी के गहने खरीदने को लेकर जांच में थाना तलब किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी स्वर्णकार को सीआरपीसी की धारा 41-ए के तहत नोटिस थमा दिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।