HNN/ धर्मशाला
धर्मशाला में देर रात को शरारती तत्वों ने खूब उत्पात मचाया। इस दौरान लोगों के घरों के बाहर आरोपियों ने ना केवल तोड़फोड़ की बल्कि पत्थर भी बरसाए। वहीं आरोपियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि देर रात को 3 लोग एक घर के बाहर आते हैं और पत्थर बरसाने शुरू कर देते हैं। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।
बता दें पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, नगर निगम के पूर्व मेयर एवं पार्षद दविंद्र जग्गी के पड़ोसी राठौर, कोतवाली बाजार की पार्षद नीनू शर्मा, चैतडू के कांग्रेस नेता हरभजन भज्जी के घरों के बाहर यह तोड़फोड़ की गई है। इस बाबत नगर निगम के श्यामनगर और कोतवाली बाजार वार्ड नंबर 5 की पार्षद ने धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।