HNN/ शिमला
आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दे आबकारी विभाग ने प्रदेश भर में 45 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 340 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 39 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से छापेमारी कर रही है। इस दौरान विभाग की टीम ने इंदौरा के इंदपुर एवं धमोटा क्षेत्र में 200 लीटर कच्ची शराब से भरी हुई शराब की भट्टी को नष्ट किया है। तो वही कुल्लू जिला के प्रभारी ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 140 लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया है। बता दे कि आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान देसी और अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें भी बरामद की है।