HNN/ बिलासपुर
उपमंडल श्री नयनादेवी जी के मजारी जंगल में राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान विभाग ने 260 लीटर कच्ची लाहण नष्ट की है। हालाँकि अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी और केस दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम को मजारी के जंगल में अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मिली।
इस दौरान कर एवं आबकारी अधिकारी शशिकांत, सहायक कर एवं आबकारी अधिकारी सृष्टि ठाकुर, सहायक विजय राम, अनंत राम और चालक राहुल सांख्यान ने मौके पर दबिश दी। यहाँ विभाग की टीम ने 260 लीटर कच्ची लाहण को नष्ट किया जिसे अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था।