HNN / सोलन
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने एक बार फिर जिला सोलन में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने एक थोक विक्रेता के गोदाम में छापेमारी कर बिना बिल के बड़ी मात्रा में सामान पकड़ा है। विभाग की टीम ने दुकानदार पर 3.80 लाख का जुर्माना लगाया और मामले की आगामी कार्यवाही की।
दरअसल, विभाग को बीते कल गुप्त सूचना मिली कि एक दुकानदार राजस्व को लाखों का चूना लगा रहा है। सूचना के आधार पर सपरून क्षेत्र में एक थोक विक्रेता के गोदाम में छापेमारी की गई। अचानक विभाग को गोदाम में छापेमारी करता देख दुकानदार सहित आसपास अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।
इस दौरान विभाग की टीम ने बिना बिल के बड़ी मात्रा में बीड़ी व पान मसाले की पेटियां पकड़ी जोकि चोरी-छिपे लाई गई थी। इस छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने यह भी पाया कि दुकानदार अपनी टर्नओवर भी कम दिखाकर टैक्स की चोरी कर रहा है। वे कागजों में अपनी टर्नओवर 40 लाख रुपए से कम दिखा रहा है जबकि वास्तव में इससे अधिक है।